कैमूर में सर्पदंश से युवक की मौत, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर

जिले में सर्पदंश का शिकार हुए 36 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मंगलवार देर रात मौत हो गई। मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव निवासी स्वर्गीय राममूरत राम के पुत्र योगी राम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त को योगी राम को एक जहरीले सांप ने काट लिया था। घटना के बाद परिजन तत्काल उसे भभुआ सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लेकर गए, जहां कई दिनों तक उसका इलाज चला। इलाज कराने के बाद युवक मंगलवार को घर लौटा था, लेकिन देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे फिर से सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना पर भभुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर जिला पार्षद लल्लू पटेल और नगर परिषद सभापति भभुआ विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि मृतक गरीब परिवार से था और मजदूरी कर अपने घर का खर्च चलाता था।

उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार को तत्काल सरकारी मुआवजा दिया जाए और उसके बच्चों की पढ़ाई एवं पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाई जाए।

वहीं, मौके पर पहुंचे बेतरी पंचायत के मुखिया श्रवण पटेल ने मृतक की पत्नी को परिवार लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी।