न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
चैनपुर के केवा नहर में रात लगभग 2 बजे एक दुखद हादसा हुआ। भभुआ नगर परिषद के सफाई कर्मी मुन्ना डोम के 35 वर्षीय पुत्र शनि डोम श्राद्ध कर्म से लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। घटना में शनि डोम की डूबने से मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक के चाचा, दूलारचंद डोम ने बताया कि शनि डोम अपने पुत्र और एक अन्य व्यक्ति के साथ मामा के गांव श्राद्ध कर्म में गया था। वापस लौटते समय तीनों एक बाइक पर सवार थे। केवा नहर के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, जिसमें दो लोग किसी तरह पानी से बाहर निकल गए, लेकिन शनि डोम बच नहीं पाए।
शव सदर अस्पताल लाया गया, जहां नगर परिषद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय और अन्य सफाई कर्मी भी मौजूद रहे। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

















