न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
कैमूर पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से विभिन्न कंपनियों के 28 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है।
मामला कैसे खुला?
मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि 21 जून को कुदरा थाना क्षेत्र के बारहुली और पुसौली के बीच एक व्यक्ति से मोबाइल और 300 रुपये लूट लिए गए थे। पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अनुसंधान के दौरान एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ, जिसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि मनीष कुमार, जो लूट के मोबाइल का इस्तेमाल करता था, इस कांड में शामिल है।
मनीष को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर नीलेश कुमार का नाम सामने आया, जिसकी कुदरा में मोबाइल दुकान है।
नीलेश की दुकान पर छापेमारी के दौरान 28 मोबाइल बिना कागजात के बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है। फिलहाल सभी मोबाइल का सत्यापन कराया जा रहा है।
अभियुक्तों की पहचान
दोनों गिरफ्तार अभियुक्त सोनहन थाना क्षेत्र के बगीचा गांव निवासी बताए जाते हैं।
पुलिस का अगला कदम
पुलिस का कहना है कि मोबाइल की वैधता की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।