अंधविश्वास के खिलाफ फार्मेसी कॉलेज का अनोखा जागरूकता अभियान

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही जहां एक ओर पूजा-अर्चना का माहौल है, वहीं दूसरी ओर आज भी समाज का एक बड़ा वर्ग बीमार होने पर डॉक्टर की जगह ओझा-गुनी और झाड़-फूंक का सहारा लेता है। इसी अंधविश्वास को तोड़ने और लोगों को सही दिशा दिखाने के उद्देश्य से कैमूर जिले के राज कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ओदार (भभुआ) में जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में एक अनोखा भूत बंगला जैसा सेटअप तैयार किया गया। चारों ओर से आत्माओं की आवाज, तड़पने और रोने की ध्वनि से माहौल बनाया गया। साथ ही ओझा-गुनी द्वारा झाड़-फूंक में प्रयुक्त सामग्री का प्रदर्शन किया गया। इसका मकसद लोगों को यह दिखाना था कि किस तरह अंधविश्वास के फेर में फंसकर लोग पहले ओझा-गुनी के पास जाते हैं और ठगे जाते हैं। लेकिन जब तबियत ज्यादा बिगड़ जाती है तो आखिरकार डॉक्टर के पास जाते हैं, तब तक अक्सर काफी देर हो जाती है और कई बार मरीज की जान भी चली जाती है।
फार्मेसी डे पर इस अवसर के लिए एक विशेष केक भी तैयार किया गया, जिसे देखकर ऐसा लगा मानो वह फर्स्ट एड बॉक्स हो। इसके बाद कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें पीएनबी बैंक के अधिकारी-कर्मचारी, कॉलेज के स्टाफ और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

राज फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि 25 सितंबर से हर साल फार्मेसी डे मनाने की परंपरा है। इस अवसर पर समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में अंधविश्वास से किसी का भला नहीं होता, बल्कि स्वास्थ्य बिगड़ता है। जरूरत है कि लोग किसी भी परेशानी में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और सही इलाज कराएं।