न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा इस बार इंटरमीडिएट के छात्रों को भुगतना पड़ा। रामपुर प्रखंड के सबार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने इंटर के रजिस्ट्रेशन नहीं होने से आक्रोशित होकर गुरुवार को स्कूल गेट पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बाद में छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए साइंस के 39 और आर्ट्स के 80 छात्रों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया था। लेकिन इनमें साइंस के 35 और आर्ट्स के 20 छात्रों का रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हो सका। जब छात्रों को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
धरना में छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए। छात्राओं सुबि कुमारी और सृष्टि दुबे ने बताया कि उन्होंने समय पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा था, लेकिन अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं होने से वे इंटर परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पा रही हैं। स्कूल प्रिंसिपल और प्रखंड शिक्षा कार्यालय से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्हें धरना देने को मजबूर होना पड़ा।
धरना की जानकारी मिलते ही रामपुर प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सबार विद्यालय में कई छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, जबकि कुछ छात्रों का प्राइवेट स्कूल से कराया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने छात्रों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की।
डीईओ ने जांच का आश्वासन दिया और स्कूल प्रिंसिपल पर कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
कैमूर: इंटर का रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर छात्रों ने स्कूल गेट पर दिया धरना
