- मेसर्स शिव शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का डेढ़ करोड़ रुपये बकाया, कोर्ट ने नीलामी का दिया आदेश
न्यूज स्कैन ब्यूरो , कैमूर
कैमूर जिले के मोहनिया स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय पर बुधवार को सिविल कोर्ट, मोहनिया के आदेश पर डुगडुगी बजाकर कुर्की का इश्तहार चिपकाया गया। कोर्ट ने विभागीय कार्यालय के साथ-साथ उसके आसपास की लगभग 3.75 एकड़ जमीन को नीलाम करने का आदेश जारी किया है। डुगडुगी बजते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मेसर्स शिव शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के बकाया भुगतान को लेकर हुई। कंपनी का 1992 में जल संसाधन विभाग पर 28 लाख रुपये का बकाया था। भुगतान न होने पर कंपनी ने सबसे पहले व्यवहार न्यायालय भभुआ में गुहार लगाई थी, जहां से विभाग को भुगतान करने का आदेश मिला, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ।
इसके बाद कंपनी ने मामला सिविल कोर्ट मोहनिया में दर्ज कराया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 1992 से अब तक बकाया राशि पर प्रतिवर्ष 16% ब्याज जोड़ते हुए कुल लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान तत्काल करने का आदेश दिया। आदेश की अवहेलना पर कोर्ट ने जल संसाधन विभाग के कार्यालय और उसकी जमीन की नापी कराकर इश्तहार चिपकवा दिया है।