न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
बड़ी खबर कैमूर से है ,जहां चोरों के हौसले बुलंद हैं। भभुआ सदर थाना से महज 50 मीटर दूरी पर AXIS बैंक के ATM से दुर्गावती प्रखंड समन्वयक के एटीएम कार्ड से चोरों ने 46500 रूपये उडाए। प्रखण्ड समन्वयक ने भभुआ थाना में आवेदन देकर किया कार्रवाई की मांग की है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
वहीं भभुआ सदर थाना आवेदन देने पहुंचे दुर्गावती प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार गौतम ने बताया कि, मैं गया जिला के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत बतसपुर का निवासी हूं जो कैमूर में दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत समन्वयक के पद पर कार्य करता हूं एवं भभुआ शहर के वार्ड नंबर 18 में अपने परिवार के साथ रहता हूं।
17 अगस्त को मैं अपने एमडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड से भभुआ थाना के समीप एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकासी हेतु अपने एटीएम कार्ड को मशीन में डाला. जहां भुगतान हेतु आवश्यक प्रक्रिया करने के उपरांत राशि की निकासी नहीं हुई और कार्ड मशीन में फंस गया. इसके बाद कई तरह के प्रयास करने के बाद भी कार्ड बाहर नहीं आया इसके बाद उसी स्थिति में मैंने एटीएम मशीन के ऊपर लिखा नंबर 7764883218 पर कॉल किया तो उनके द्वारा बताया गया कि एकता चौक एसबीआई बैंक के पास एटीएम मशीन में कैश भरने वाला वाहन लगा है उनसे तत्काल संपर्क करें उनकी तकनीकी सहायता से फंसा हुआ एटीएम कार्ड मिल जाएगा।
इसके बाद में एकता चौक पहुंचा जहां वैसा कोई भी वाहन नहीं लगा हुआ था जिसके बाद मुझे जलशाजी का सक होने लगा. जिसके बाद मैंने तत्काल अपना अकाउंट आईडी को बंद करने के लिए कस्टमर केयर से संपर्क किया,वहीं आज की तिथि में पांच बार में कुल 46500 की निकासी की मेरे एटीएम कार्ड से की गई है इसकी सूचना प्राप्त हुई.जो पैसा मेरे द्वारा नहीं निकाला गया था जब दोबारा से मैं उस एटीएम मशीन के पास पहुंचा तो पाया कि मेरा एटीएम कार्ड मशीन से निकला हुआ था एवं किसी अन्य का एटीएम कार्ड मशीन में फंसा हुआ है,
जिसको लेकर मुझे पूर्ण विश्वास है कि किसी अनजाने व्यक्ति द्वारा मेरा एटीएम कार्ड और मेरे पैसे की निकासी की गई है इसलिए मैं आज भभुआ थाना में इस मामले को लेकर आवेदन दिया हूं और इस मामले में जल्दी ही कार्रवाई की मांग करता हूं. वहीं आवेदक मिलने के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से देखते हुए मामले की जांच में जुट गई है।