न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सोनहन से कोचिंग कर घर लौट रहे दसवीं कक्षा के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक छात्र अभय कुमार उर्फ गोलू कुमार (15 वर्ष), तमाड़ी गांव निवासी अजय चौधरी का पुत्र था। वह भभुआ टाउन हाई स्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र था। घटना के समय वह दो मित्रों के साथ बाइक से घर लौट रहा था।
सूत्रों के अनुसार, सादे कवई गांव के पास उनकी बाइक का सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टकराव हो गया। इस दुर्घटना में अभय कुमार घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे भभुआ सदर अस्पताल ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसके दो मित्रों को हल्की चोटें आई, जिनका उपचार किया गया।
मीरीया पंचायत समिति के प्रतिनिधि रिंकू कुमार ने बताया कि मृतक अभय कुमार घर का इकलौता बेटा था और उसके तीन बहनें हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की, क्योंकि परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है।