न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, कहलगांव
गणपत सिंह उच्च विद्यालय के छात्रों ने ड्रेस कोड और मोबाइल फोन प्रतिबंध के विरोध में NH-80 सड़क पर आंदोलन किया और प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश दिखाया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिमल कुमार मंडल ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार समय पर ड्रेस कोड पहनकर आने और मोबाइल न लाने की चेतावनी कई दिनों से दी जा रही थी। लेकिन 9:30 बजे के बाद, जब परिचारी ने मुख्य गेट बंद किया, तो कुछ छात्र नियम तोड़कर विद्यालय में प्रवेश करने आए।
इसके जवाब में छात्र मुख्य गेट के सामने सड़क पर उतर आए और आवागमन बाधित कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए एनएच-80 पर ट्रैफिक ठप हो गया।
सूचना पाकर कहलगांव थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सोमवार से सभी छात्रों को समय पर ड्रेस कोड के साथ विद्यालय आना होगा और मोबाइल फोन साथ नहीं लाना होगा, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।