न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कदवा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो बंगाल नंबर ट्रक में लाद कर क्रूरता पूर्वक बंगाल ले जा रहे 70 मवेशियों को बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे दो ट्रक (WB 37 C 9563 और WB 65 B 9112) पूर्णियां की ओर से कदवा थाना होते हुए बंगाल की ओर जा रहे थे। रात्रि गश्ती कर रही कदवा पुलिस ने कोछखाली बाड़ी के समीप ट्रकों को देखा और उसका पीछा किया। ट्रक चालक ने अपनी गति तेज कर दी।
गश्ती कर रहे पुलिस जवानों ने तुरंत थाना को सूचना दी। कदवा पुलिस ने कुम्हड़ी चौक पर दोनों ट्रक रोकने में सफलता पाई। ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि एक मवेशी तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थाना लाकर ट्रक खोलने पर कुल 70 मवेशी बरामद हुए। ट्रक से उतारने पर पाया गया कि 70 मवेशियों में से 6 की दर्दनाक मौत हो चुकी थी और एक मवेशी गंभीर रूप से घायल था।
पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार को सूचना दी गई। उन्होंने घायल मवेशी का प्राथमिक उपचार किया और मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया। डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि दम घुटने के कारण 6 मवेशियों की मौत हुई और गंभीर रूप से घायल मवेशी का इलाज जारी है।
कदवा थाना ने बताया कि क्रूरता पूर्वक मवेशियों को ले जा रहे इस तस्कर को गिरफ्तार कर, दोनों ट्रक जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार मवेशी तस्कर की पहचान कालिया चक थाना क्षेत्र के हारुचक निवासी रब्बानी शेख के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।