राहुल ठाकुर, अररिया
नेपाल में प्रेस की स्वतंत्रता को रोकने के लिए जुर्माने के प्रावधान वाला विधेयक संसद में पेश किया गया है।जिसके खिलाफ नेपाल के पत्रकार सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।भारतीय सीमा जोगबनी से सटे नेपाल के कोशी प्रदेश में विधेयक के खिलाफ शुक्रवार को नेपाल के पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन किया।जिसमें प्रेस स्वतंत्रता को रोकने के लिए जुर्माने के प्रावधान का विधेयक संसद में पेश किए जाने का विरोध किया।नेपाल के पत्रकारों के विभिन्न संगठनों ने विधेयक को पत्रकारिता की स्वतंत्रता का हनन करार दिया और कलम पर बंदिश लगाने की कवायद बताया।
नेपाल के संसद में पेश किए गए विधेयक में किसी खबर पर आपत्ति दर्ज करवाने पर डेढ़ लाख की जुर्माना का प्रवधान किया गया है।जिसका नेपाल के जर्नलिस्ट विरोध कर रहे हैं।कोशी प्रदेश के राजधानी विराटनगर में पत्रकारों का आंदोलन तेज हो गया है।विराटनगर में पत्रकारों ने विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदेशन के दौरान नेपाल पुलिस ने धरना दे रहे पत्रकारों को हटाने की कोशिश की।लेकिन धरना पर बैठे पत्रकारों ने इसका विरोध किया।

फलस्वरूप नेपाल पुलिस ने पत्रकारों पर बल प्रयोग किया।नेपाल पत्रकार महासंघ ने प्रदेश में नेकपा एमाले और नेपाली कांग्रेस के गठबंधन की सरकार के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे पत्रकारों पर पुलिसिया कहर बरपाये जाने का विरोध किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधेयक के विरोध में पत्रकार के द्वारा प्रदेश सभा भवन परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा था। अपनी मांग को सीधे सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र माने जाने वाले कोशी प्रदेश सभा भवन के गेट के बगल में संसदीय पत्रकार मंच के पत्रकार धरना पर बैठे थे।जिसके बाद प्रदर्शन के क्रम में पुलिस के साथ झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई।जबकि नेपाल पत्रकार महासंघ कोशी प्रदेश के पत्रकार संसद के गेट के आगे धरना पर बैठे थे।
पुलिस के द्वारा संसद भवन परिसर से संसदीय पत्रकार मंच के पत्रकारों को बाहर निकालने के बाद दोनों संगठन के सदस्य संयुक्त रूप से गेट के आगे धरने पर बैठ गए। जहां नेपाल पुलिस के द्वारा पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।
धरना प्रदर्शन में पत्रकार महासंघ कोशी प्रदेश के अध्यक्ष भरत खड्का, उपाध्यक्ष कुमोद अधिकारी,महासचिव हिमा चेम्जोंग, सचिव द्वय ध्रुव भट्टराई, अरविंद मेहता, संसदीय पत्रकार मंच कोशी के अध्यक्ष कुमार लुइँटेल, प्रेस सेन्टर कोशी के महासचिव तथा संसदीय पत्रकार मंच कोशी के उपाध्यक्ष गोकुल पराजुली, प्रेस युनियन के पूर्व उपाध्यक्ष लीला बल्लभ घिमिरे, प्रेस सेंटर नेपाल के केन्द्रीय सदस्य अर्जुन आचार्य, प्रेस सेंटर कोशी उपाध्यक्ष सुजाता लिम्बू, समाजवादी प्रेस संगठन के उत्तम पोखरेल, फोनिज मोरंग अध्यक्ष अनिल श्रेष्ठल, पत्रकार श्याम सुंदर सूतिहार, मुकेश यादव सहित अन्य पत्रकार धरने में शामिल थे।