जितेन्द्र यादव ने किया बड़ा ऐलान: महागठबंधन की ओर से पूर्णिया सदर सीट से लड़ेंगे चुनाव

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
पूर्णिया के राजनीतिक गलियारों में चर्चित नाम जितेन्द्र यादव ने पहली बार साफ कर दिया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से पूर्णिया सदर सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। पिछले संसदीय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उन्हें जदयू से निष्कासित कर दिया गया था। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी।

जितेन्द्र यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वे सदाकत आश्रम, पटना स्थित पार्टी कार्यालय में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए। बैठक में उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं—अध्यक्ष अजय माकन, सदस्य प्रणिति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी—के सामने पूर्णिया सदर सीट के लिए अपनी दावेदारी मजबूती से रखी।

उन्होंने भावुक अंदाज में कहा—“पूर्णिया सिर्फ मेरा क्षेत्र नहीं, मेरा परिवार है। यहाँ की मिट्टी की खुशबू मेरे रग-रग में है, और इसके हर गली-मोहल्ले की उम्मीदों को मैं अपनी ताकत और जज़्बे से पूरा करूँगा।”

जितेन्द्र यादव ने भरोसा जताया कि कांग्रेस नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, वह पूर्णिया की तरक्की, युवाओं के सपनों, किसानों की खुशहाली और जनता के सम्मान के लिए ऐतिहासिक कदम होगा।
अंत में उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा—“पूर्णिया की जीत, जनता की जीत—यही मेरा संकल्प है।”