भागलपुर के टाउन हॉल में कल जीतन राम मांझी करेंगे सभा को संबोधित

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

शहर के टाउन हॉल में कल पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर आज “जन समर्थन सभा, भागलपुर” के बैनर तले एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष अशोक रजक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सनोज यादव, शाहिद समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रेस वार्ता के दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि कल टाउन हॉल में बड़ी संख्या में लोग जुटकर मांझी जी के विचार सुनेंगे। उन्होंने मांझी को गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में समाज के वंचित और पिछड़े तबकों को नई दिशा मिली है।

जानकारी के मुताबिक, इस जनसभा में भागलपुर जिले के सभी 16 प्रखंडों से कार्यकर्ता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि मांझी अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ संगठन को मजबूत करने पर जोर देंगे।