झूलनोत्सव: मंदिरों की हुई भव्य सजावट, मैया जागरण में झूमे श्रद्धालु

न्यूज स्कैन ब्यूरो ,सुपौल

सावन माह के अंतिम सप्ताह में जिला मुख्यालय एवं जिले के अन्य हिस्सों में धूमधाम से झूलनोत्सव का त्योहार मनाया जा रहा है। राधा कृष्ण के अनूठे प्रेम के प्रतीक के रुप में मनाए जाने वाले इस त्योहार के मौके पर मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाता है। जहां भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को झूले पर बैठा कर झूलाया जाता है और अपने भी जीवन में इसी प्रकार के प्रेम और सुख की कामना की जाती है। झूलनोत्सव के क्रम में विभिन्न मंदिरों में तरह तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
मौके पर स्टेशन चौक स्थित बाबा नर्मदेश्वर नाथ मंदिर में तीन दिवसीय मैया जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जो तीन दिनों तक चलेगा। उद्घाटन के अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य सही सुपौल नगर परिषद के पूर्व उपमुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमन उर्फ पप्पू ठाकुर , गोविंद पासवान, लखन चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश कुमार , टुनटुन भगत आदि के द्वारा मंदिर के पुजारी एवं जागरण के कलाकारों को चुनरी भेंटकर सम्मानित किया गया।
कलाकारों ने देर शाम तक अपने सुरीले भजनों से भक्ति रस का अद्भुत समा बांधा। उपस्थित श्रद्धालुओं ने मौसम खराब रहने के बावजूद इसका जम कर आनंद उठाया।