ग्राहकों के साथ एसबीआई के अधिकारियों ने की बैठक

देवघर। भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, देवघर की ओर से टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना, बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देना तथा डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सम्मानित ग्राहकों की उपस्थिति रही। मौके पर एस. सत्यनारायण राव, उपमहाप्रबंधक, तथा प्रशांत कुमार झा, क्षेत्रीय प्रबंधक विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ बैंक के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। बैठक में ग्राहकों के साथ एक विस्तृत एवं ज्ञानवर्धक प्रेजेंटेशन साझा किया गया, जिसमें बैंकिंग सुविधाओं, डिजिटल सेवाओं एवं सुरक्षा उपायों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही आॅनलाइन लेन-देन में क्या करें और क्या न करें पर एक इंटरएक्टिव सत्र, जिसका संचालन उपमहाप्रबंधक एस. सत्यनारायण राव द्वारा किया गया। इस सत्र को उपस्थित ग्राहकों ने विशेष रूप से सराहा। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक एस. सत्यनारायण राव ने कहा कि
कार्यक्रम के समापन पर कई पुराने ग्राहकों ने मंच पर आकर भारतीय स्टेट बैंक के साथ अपने वर्षों पुराने संबंधों और अनुभवों को साझा किया, जिसने कार्यक्रम को और भी भावनात्मक एवं प्रेरणादायक बना दिया। यह टाउन हॉल न केवल एक जानकारीपूर्ण सत्र रहा, बल्कि भारतीय स्टेट बैंक और उसके ग्राहकों के बीच मजबूत रिश्तों की सजीव अभिव्यक्ति भी बना।