देवघर। अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन केसरी के देवघर आगमन पर उनका समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की और समाज की एकता, उन्नति एवं संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय तरुण सभा के अध्यक्ष दीपक केसरी, राष्ट्रीय महिला सभा की मंत्री श्वेता केसरी, अमरनाथ केसरी, तथा तरुण सभा के अध्यक्ष समीर कुमार उर्फ सोनू केसरी ने सहयोगियों के संग राट्रीय अध्यक्ष का अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं बाबा बैद्यनाथ जी का चित्र भेंट कर सम्मान किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज के लोगों से आत्मीय संवाद किया और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन भी दिया। उन्होंने प्रथम बैठक की सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों को साधुवाद देते हुए समाज के प्रति अपने आशीर्वचन भी प्रदान किए। मौके पर नगर सभा के अरुण केसरी, विक्रम केसरी, छेदी लाल केसरी, शंभू केसरी, लोकनाथ केसरी, मनोज केसरी, राजू केसरी, आशा देवी, मुकेश केसरी, नित्यानंद केसरी, विनीत केसरी, मोहन केसरी, सोनू केसरी, शुभम केसरी मौजूद थे।