देवघर। गुरुजी के निधन पर महागठबंधन में शामिल घटक दलों की ओर से अलग-अलग शोकसभा आयोजित कर शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजद जिला कमेटी की ओर से जहाटी स्थित विधायक सुरेश पासवान के आवास पर आयोजित शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर देवघर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि बाबानगरी से गुरुजी का गहरा संबंध था। आंदोलनों के दौरान पूरा संताल परगना उनकी कर्मभूमि रही है। 2024 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद गुरुजी से रांची जाकर आर्शीवाद लिया था। देवघर और यहां के लोगों से गुरुजी का आत्मीय संबंध था।
विधायक ने कहा कि गुरुजी के बताए मार्गों पर चलना ही उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी और जल्द ही मोहनपुर प्रखंड में स्व. शिबू सोरेन की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो. फणिभूषण यादव, मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, वरिष्ठ नेता कृष्ण सिंह यादव, रामकृष्ण पासवान, देवनंदन झा नुनु, जयंत राव पटेल, बबीता राव पटेल समेत कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे। उधर, बैद्यनाथ विहार में झामुमो जिला कमेटी की ओर से आयोजित शोकसभा में जिलाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में नेता और कार्यकर्ता ने गुरुजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मौके पर वरिष्ठ नेता सुरेश साह, सूरज झा, लड्डू नरौने, मनोज दास, अजय नारायण मिश्रा, दिलावर हुसैन, नंदकिशोर दास मौजूद थे।