Breaking… देवघर : बैजू मंदिर गली में कपड़े की दुकान में भीषण आग, 40 लाख से अधिक का नुकसान

न्यूज स्कैन ब्यूरो, देवघर

शहर के बैजू मंदिर गली स्थित एक कपड़े की दुकान में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। इसमें 40 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। आग इतना भीषण था कि दुकान की शटर तक लाल हो गई थी। घटना की जानकारी पाकर दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

आग कपड़े की दुकान बॉम्बे फैशन में लगी है। दुकानदार के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग नीचे से फैलते हुए दुकान के दूसरी मंजिल पर भी पहुंच गई है। बैजू मंदिर गली का बाजार काफी घना इलाका है। अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो दूसरे दुकानों भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।