देवघर। कांवरिया पथ खिजुरिया में बरनवाल समाज की ओर से लगाए गए मासव्यापी सेवा शिविर का शुक्रवार शाम को समापन हो गया। शिविर में करीब साढ़े चार लाख कांवरियों की सेवा की गई। शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पंकज कुमार बरनवाल ने बताया कि एक माह तक कांवरियों की नि:स्वार्थ भाव से समाज के लोगों ने सेवा की।
इस दौरान शिविर में आए कांवरियों को नि:शुल्क पेयजल, नींबू-पानी, चाय, फलहार और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। देश-विदेश से आए करीब साढ़े चार लाख भक्तों को बरनवाल समाज ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि देवघर का बरनवाल समाज सामाजिक क्षेत्र में काफी सक्रिय है और शिविर में उनका काफी सहयोग मिला। उल्लेखनीय है कि बरनवाल समाज के सेवा शिविर का उद्घाटन बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण समिति अन्य अतिथियों ने किया था।