श्रावणी मेला क्षेत्र में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

देवघर। शहर के श्रावणी मेला क्षेत्र झौसागढ़ी मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर में दिनदहाड़े बदमाशों ने भीड़ भरे चाय दुकान के पास एक युवक को मारी गोली दी। गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी 20 वर्षीय अभिजीत कुमार ठाकुर बिलासी मोहल्ले के रामपुर आदर्श भवन का रहने वाला है। आपसी वर्चस्व को लेकर गोली मारने की बात सामने आ रही है। वैसे पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। सदर अस्पताल में जख्मी का इलाज जारी है। फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।

डॉक्टर के अनुसार युवक को पीठ में गोली लगी है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छांव में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी जब्त किया है। हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है।