- तीन दिवसीय स्वर्गीय वर्धन खवाड़े मेमोरियल जिला स्तरीय चेस टूर्नामेंट का समापन
देवघर। शहर के महेशमारा के स्पर्श वाटिका में तीन दिवसीय स्वर्गीय वर्धन खवाड़े मेमोरियल जिला स्तरीय चेस टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। मौके पर देवघर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि नगर स्टेडियम में चेस के खिलाड़ियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। बच्चे सिर्फ खेल पर फोकस करे। किसी गुटबाजी में न फंसे। हम समाजसेवा का कोर्स नहीं किये हैं। मुझे समाजसेवा विरासत में मिली है। उन्हीं की प्रेरणा से खेल और खिलाड़ियों के विकास को प्रतिबद्ध हूं।
समापन समारोह के दौरान खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और मेडल देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय ऑर्बिटर विशाल मिंज, राष्ट्रीय ऑर्बिटर सौरभ सिंह, जिले के ऑर्बिटर शंकर लाल, हेमंत गुप्ता, धीकांत भूषण, रौनक सिन्हा, वरुण शर्मा, विशाल भारद्वाज, शैलेश राय, चेस संघ के सचिव आशीष झा, कॉर्डिनेटर नवीन शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष प्रणव शंकर, उपाध्यक्ष सुरेश साह, अनंत कुमार कुंजिलवार, अंग्रेज दास, पवन शाह , अमृतांशु शर्मा, कृष्ण कुमार, मनोज पांडेय, दीपक दुबे, प्रकाश भारद्वाज मौजूद थे। टूर्नामेंट में 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।