देवघर। श्रावणी मेले में बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार के नेतृत्व में मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लगाये गए स्थायी व अस्थायी दुकानों को हटाया गया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण कर दुकान लगाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई। ज्ञात हो कि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में दुकानों के अतिक्रमण से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैद्यनाथ मंदिर प्रागण और आसपास के क्षेत्रों से हटाया गया अतिक्रमण
