बिहार के कांवरिया की देवघर मौत, बेतिया जिले के रहने वाले थे गोपी पाटिल

देवघर। श्रावणी मेले में बाबाधाम पूजा-अर्चना को आए बिहार के एक कांवरिया की गुरुवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के बेतिया जिले के शिवपुरी सतवारिया गांव निवासी 55 वर्षीय गोपी पाटिल के रूप में हुई है। पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि कांवरिया की तबियत बिगड़ने के बाद उसे सूचना केंद्र से सदर अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल से मौत की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को दी गई है, ताकि लाश का पोस्टमार्टम कराया जा सके।