वरिष्ठ अधिवक्ता हैदर अली का निधन, शोक की लहर

देवघर। देवघर के जाने-माने अधिवक्ता और पूर्व लोक अभियोजक हैदर अली का गुुरुवार को निधन हो गया। उनकी शवयात्रा शुक्रवार दोपहर 2 बजे शिवलोक मैदान आसाम एक्सेस रोड से निकलेगी। उधर, हैदर अली के निधन पर वरिष्ठ अधिवक्ता सह अपर सरकारी अधिवक्ता अशोक कुमार राय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह, महेश्वर चौधरी, प्रणय सिन्हा, कृष्ण मुरारी, विनय देव, अशोक सिंह, राय आनंद, रमेश कुमार तिवारी ने शोक व्यक्त किया है।