देवघर : बंद पड़े मकान में फंदे से लटकी मिली लाश, मृतक की पहचान नहीं

देवघर। शहर के हदहदिया पुल के पास वर्षों से बंद पड़े मकान में एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचना दी, जिसके बाद गुरुवार सुबह में कमरे का ताला खोला गया तो भीतर एक व्यक्ति की फंदे से लटकी लाश मिली। मकान मालिक ललिता झा ने तुरंत मामले की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मकान मालिक ललित झा ने बताया कि मकान में ताला बंद था, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि खिड़की के रास्ते उक्त व्यक्ति कमरे में दाखिल हुआ है। लाश करीब दस दिन पुरानी है और उससे दुर्गंध आ रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।