- बारिश से जन-जीवन प्रभावित
देवघर।
24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। शहरी इलाके में जल-जमाव की समस्या पैदा हो गई है। सारठ प्रखंड अंतर्गत चितरा संकुल के प्राथमिक विद्यालय तुलसीडाबर में बारिश के कारण जल भराव हो गया है। इस कारण बीईईओ अमिताभ झा ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर तत्काल विद्यालय में पठन-पाठन बंद करते हुए बगल के विद्यालय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमनीटांड़ में शिफ्ट कर दिया है। बुधवार से बच्चे पढ़ाई के लिए जमनीटांड़ विद्यालय जाएंगे। प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव श्रीजल किस्कु एवं सहायक अध्यापक विजय कुमार सिंह ने बताया कि कुल 58 बच्चे नामांकित हैं। यह विद्यालय चितरा कोलियरी से सटा हुआ है। इसीएल द्वारा जमीन अधिग्रहण कर लिया है और मिट्टी कटाई का काम शुरू कर दिया गया है। विद्यालय के चारों तरफ मिट्टी का ढेर लगा दिया है जिस कारण पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। उधर, लगातार बारिश से पुनासी डैम का एक स्पिलवे (जल निकासी द्वार) टूट गया है, जिससे डैम का पानी तेजी से बहने लगा है।

इस घटना से आसपास के कई गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही और दैनिक जीवन पर गंभीर असर पड़ा है। विभाग की ओर से मौके पर जेसीबी मशीनें और कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि पानी के बहाव को नियंत्रित किया जा सके और आगे की क्षति से बचा जा सके। जलस्तर के अचानक बढ़ने से पुनासी, छोटकी खड़खाड़, पंडरिया, जमुनियाटांड़, ग्वाल बदिया, बाघमारी समेत कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि रात को तेज आवाज सुनकर वे घबराकर घरों से बाहर निकले। देखते ही देखते खेतों और रास्तों में पानी भर गया, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, काम पर जाने वाले लोगों और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में परेशानी हो रही है।