पटना में लगे पोस्टर: जदयू कार्यकर्ताओं की मांग… चुनाव मैदान में उतरें निशांत

न्यूज स्कैन डेस्क, पटना
पटना: जदयू कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग तेज कर दी है। राजधानी में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर्स में लिखा है – “चुनाव लड़ें निशांत”। पार्टी कार्यकर्ता पहले भी निशांत के पक्ष में ऐसे अभियान चला चुके हैं। हालांकि निशांत अब तक खुद चुनावी राजनीति में आने से इनकार करते रहे हैं। वह समय-समय पर पिता नीतीश कुमार के समर्थन में अपील करते रहे हैं, लेकिन खुद को राजनीति से दूर बताया है। पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का मानना है कि निशांत ही जदयू का भविष्य संभाल सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कभी नीतीश के करीबी रहे उपेंद्र कुशवाहा भी सार्वजनिक रूप से यह कह चुके हैं कि निशांत को पार्टी की कमान सौंपी जानी चाहिए। नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर हाल के दिनों में उठी चर्चाओं के बीच जदयू के अंदर नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि नीतीश के बाद पार्टी में कोई ऐसा सर्वमान्य चेहरा फिलहाल नजर नहीं आता, जो सभी गुटों को साथ लेकर चल सके।