लोहिया नगर चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

एसआईआर को लेकर भ्रम फैलाने निकले कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी ने खुद को स्वघोषित तौर पर जननायक बताने के विरोध में गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने शहर के लोहियानगर चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया। जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशन मंडल व उपाध्यक्ष गगन ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुतला दहन किया। मौके पर पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि देश में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले लोगों को उपाधि देने की परंपरा रही है। लेकिन, यहां राहुल गांधी ने अपने आपको खुद से ही जननायक बता दिया है। ये कैसा काम किये हैं, जिनको जननायक की उपाधी मिलेगी। जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पिछड़ों के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले नेता कर्पूरी ठाकुर जी के निधन के उपरांत आम लोगों ने ही उन्हें जननायक की उपाधी दी।

लेकिन इन दिनों बिहार में एसआईआर को लेकर भ्रम फैलाने निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुद को स्वघोषित तौर पर जननायक बता दिया। यह न केवल कर्पूरी ठाकुर, बल्कि पूरे बिहार का अपमान है। बिहार के इस अपमान को जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव, जिला संगठन प्रभारी रामबाबू कुशवाहा, पिपरा विधानसभा प्रभारी सीताराम मंडल, संतोष यादव, जगदीश यादव, हरेकांत झा, खुर्शीद आलम, पूनम यादव, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, रामचंद्र यादव, हरिनंदन मंडल, अजय अजनबी, प्रियंका यादव, चांदनी पासवान, रामकिशोर राय, ओमप्रकाश कुमार, प्रशांत कुमार हरि साह, शंभु,मनोज सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे ।