2025 फिर से नीतीश नारे के साथ जदयू महिला प्रकोष्ठ का घर-घर अभियान

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जदयू महिला प्रकोष्ठ ने घर-घर अभियान की शुरुआत की। जदयू महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सह गोपालपुर विधानसभा प्रभारी कुमारी अपर्णा ने अपनी महिला टीमों के साथ ग्रामीण और शहरी इलाकों में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया।

अभियान के दौरान कुमारी अपर्णा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को विस्तार से बताया और लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि –“बिहार के विकास और सुशासन की पहचान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, महिला सशक्तिकरण से लेकर सामाजिक न्याय तक हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक काम किए हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बिहार की जनता की पहली पसंद बनेंगे।”