बाढ़ पर सियासी विस्फोट: गोपाल मंडल का सांसद पर आपत्तिजनक वार

  • बाढ़ पर राजनीति गरमाई: जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल पर लगाए आपत्तिजनक आरोप

न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल पर गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाकर राजनीतिक हलचल मचा दी है।

विधायक गोपाल मंडल ने जल संसाधन विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग वह काम, जो चैत्र-वैशाख में जलस्तर नीचे रहने पर किया जाना चाहिए था, उसे अब किया जा रहा है जब जलस्तर ऊपर है और बाढ़ का खतरा चरम पर है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद अजय मंडल इस संकट के समय ‘सोए’ रहे और कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यहां तक कि उन्होंने एक महिला, जिसे सांसद का ‘करीबी’ बताया, का नाम लेकर कहा कि उसका बैनर-पोस्टर इलाके में लगा है, लेकिन वह डर के कारण यहां आने से भी बच रही है और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

सांसद ने अपने क्षेत्र को बर्बाद करने का काम


गोपाल मंडल ने कहा, अभी जो व्यवस्था है, उसे तुरंत दुरुस्त करो। अगर सांसद ने केंद्र सरकार में बात रखी होती तो कटाव ही नहीं होता। हमने जितना अपनी औकात में था उतना काम करवा दिया, यहां तक कि एस्टिमेट भी बनवा दिया। सांसद ने अपने क्षेत्र को बर्बाद करने का काम किया है।

राजनीतिक असर

गोपाल मंडल के इस बयान ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को राजनीतिक बहस के केंद्र में ला दिया है। एक ही पार्टी के विधायक और सांसद के बीच इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप से संगठन में भी असहज स्थिति बन गई है।