जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक, पटना शताब्दी समारोह में बड़ी संख्या में होंगी महिलाएं शामिल

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर :

पंखाटोली स्थित प्रदेश उपाध्यक्ष जद (यू) सह सदस्य प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति शबाना दाऊद के आवास पर जिला एवं नगर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की विशेष बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 21 अगस्त को पटना के बापू सभागार में होने जा रहे बिहार मदरसा बोर्ड शताब्दी समारोह में भागलपुर से बड़ी संख्या में शिक्षक और जद (यू) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

जिला भागलपुर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्षा मोहतरमा डॉ. यास्मीन अंसारी और प्रदेश उपाध्यक्ष सह सदस्य, बिहार प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति शबाना दाऊद के नेतृत्व में महिलाओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार शिक्षकों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जद (यू) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महबूब आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष शावान बदर, तथा जद (यू) नेता शमशेर कासमी विशेष रूप से उपस्थित थे।