नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा-विधायक पुत्र को निष्कासित किया जाए

  • कार्यकर्ताओं ने कहा-विधायक को भी किया जाए पार्टी से निष्कासित, नहीं तो चुनाव में मिला टिकट तो हराएंगे

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

जदयू जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई इस दौरान उन्होंने विधायक गोपाल मंडल और उनके पुत्र आशीष मंडल के विरोध में कार्यकर्ताओं में मोर्चा खोल दिया प्रेस वार्ता के दौरान वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आगामी कुछ दिन पूर्व एक बैठक के दौरान किसी निजी पोस्ट को वायरल करने की बात पर विधायक पुत्र आशीष मंडल के द्वारा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा था जिससे कार्यकर्ता डरे हुए हैं ऐसी स्थिति में कार्यकर्ता काम करने अपने आप को और सहज महसूस कर रहे हैं ऐसे में प्रदेश कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इतने डरे हुए हैं कि प्रिंस पटेल के द्वारा आशीष पर सन भी दर्ज करवाया गया है। साथी उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल मंडल के द्वारा सांसद अजय मंडल पर भी और मर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया था जिसकी वह घोर निंदा करते हैं और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी जिसे टिकट देगी कार्यकर्ता उनके साथ रहेंगे और जीतने का काम करेंगे वही प्रेस वार्ता के दौरान नरेश सिंह मुखिया सह पूर्व प्रमुख मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू ने कहा कि विधायक के द्वारा लगातार अभद्र और मर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है पार्टी उन्हें निष्कासित करें नहीं तो कार्यकर्ता में रोष है अगर गोपाल मंडल को टिकट मिलता है तो कार्यकर्ता उन्हें हराने का काम करेगा।


रीवा जिला अध्यक्ष आशीष मंडल ने कहा कि दो कार्यकर्ताओं के द्वारा एक खबर जिसमें जदयू और पार्टी के खिलाफ में खबर थी उसे शेयर किया गया था इसी मामले को लेकर उन्होंने कहा था कि पार्टी में रहकर पार्टी विरोधी काम करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा और कोई बात नहीं है।