जदयू ने राहुल गांधी का किया पुतला दहन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

नगर क्षेत्र के शहीद चौक पर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस सांसद सह नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी का पुतला दहन अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार मंडल के नेतृत्व मे किया गया। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने पुतला दहन कार्यक्रम में कहा कि जननायक केवल एक ही व्यक्ति है उनका नाम है कर्पूरी ठाकुर जो हमेशा गरीब, शोषित वंचित समाज के आवाज बने और उन्हें इसके लिए भारत सरकार द्वारा भारत रत्न की उपाधि दी गई और अब कांग्रेस के सांसद अपने नाम के आगे जननायक लगा रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण ।

वहीं जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने कहा कि राहुल गांधी अपने नाम के आगे जननायक लगाए हुए हैं जो कतई सही नहीं है जननायक केवल एक ही है जिनका नाम कर्पूरी ठाकुर है। जदयू महानगर अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि राहुल गांधी टाइटल चोर है और वह आदरणीय कर्पूरी ठाकुर जी का टाइटल चुराकर अपने नाम के आगे लगाए हैं और बिहार वासियों को बरगलाने के लिए वोटर अधिकार यात्रा निकाले हुए है।

जबकि जदयू के वरिष्ठ नेता सतीश ठाकुर ने कहा कि गरीब शोषित वंचित की आवाज बने जननायक कर्पूरी ठाकुर के टाइटल को चुराना राहुल की छोटी मानसिकता को दर्शाता है। दरअसल दो युवराज वोटर अधिकार यात्रा को लेकर दौरा कर रहे हैं इनका मूल मकसद एक युवराज को बिहार की सत्ता पर काबिज होना तथा दूसरे युवराज को दिल्ली की सत्ता पर कब्जा जमाना है। मौके पर प्रमोद शाह ,प्रमोद राय ,रमेश महतो ,सौरभ कुलकर्णी ,अशोक कुशवाहा सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।