न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
शिक्षा, संस्कृति और समाज के संगम का प्रतीक कार्यक्रम ‘जश्न-ए-मिल्लिया (Jashn-e-Millia)’ आगामी 17 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को आयोजित किया जाएगा। यह विशेष अवसर महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ान की जयंती “Sir Syed Day” को समर्पित है। यह आयोजन मिलिया सर सैयद प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (MSSPTTC), रामबाग, पूर्णिया के परिसर में शाम 6:00 बजे से आरंभ होगा। कार्यक्रम का संचालन मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट, पूर्णिया के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
इस मौके पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा भी होगा, जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित कवि और शायर शिक्षा, संस्कृति तथा सामाजिक एकता के संदेश को अपने शब्दों में पिरोएंगे। शाम का समापन एक सामूहिक डिनर के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम के निदेशक डॉ. असद इमाम और कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कंचन गुप्ता ने सभी शिक्षाविदों, विद्यार्थियों तथा शहरवासियों से इस अवसर पर उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाने का अनुरोध किया है।
कार्यक्रम का विवरण :
तारीख: 17 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)
समय: शाम 6:00 बजे से
स्थान : मिलिया सर सैयद प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, रामबाग, पूर्णिया