सड़क नहीं तो वोट नहीं: नवगछिया के जपतेली गांव में ग्रामीणों का चुनावी ऐलान

रविंद्र कुमार शर्मा, भागलपुर

जिले के नवगछिया प्रखंड के जपतेली गांव के ग्रामीणों ने सड़क न बनने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे वोट का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” के नारे लगाए।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतरे और गांव-गांव जाकर अन्य ग्रामीणों को भी जोड़ते रहे। उनका कहना है कि यदि यह सड़क बन जाती, तो भागलपुर और नवगछिया तक जाने में उन्हें काफी सुविधा मिलती और समय की बचत होती। वर्तमान में सड़क न होने के कारण उन्हें 8 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है।

ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में, जैसे बीमारी या दुर्घटना, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में जीवन का खतरा रहता है। चुनाव के समय राजनीतिक प्रतिनिधि गांव आकर वोट मांगते हैं और बच्चों के सामने वादा करते हैं कि सड़क बना दी जाएगी, लेकिन जीतने के बाद कोई भी सांसद या विधायक गांव में दोबारा आने की जहमत नहीं उठाता।

ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन को आवेदन दिया, लेकिन जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में पहले से 4 सड़कें जाती हैं, इसलिए नई सड़क की आवश्यकता नहीं है। इस जवाब से ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार किसी भी सूरत में वोट नहीं देंगे।

जपतेली गांव की यह स्थिति दर्शाती है कि विकास और चुनावी वादों के बीच ग्रामीणों की उम्मीदों में बड़ा अंतर है। सड़क न बनने से जनजीवन प्रभावित होने के कारण ग्रामीण अब अपनी चेतावनी से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।