न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जिला मुख्यालय के ब्रह्मस्थान चौक स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा धारण कर सभी का मन मोह लिया। रंग-बिरंगे परिधानों, फूलों की माला और मुरलीधारी रूप में बच्चों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया।

विद्यालय परिसर में “मटकी फोड़” प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे वातावरण में भक्ति गीतों और तालियों की गूंज रही।

शिक्षकों ने इस अवसर पर बच्चों को श्रीकृष्ण के उपदेशों और उनके जीवन से सीखने योग्य बातों के बारे में बताया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ यह आयोजन संपन्न हुआ। विद्यालय परिवार ने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।