BLO-2 पुनरीक्षण पर JDU की समीक्षा बैठक संपन्न, गांव-गांव अभियान चलाएगा संगठन

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से BLO-2 के माध्यम से चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा हेतु नवगछिया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता व कार्यक्रम प्रभारी परिमल कुमार मौजूद थे।

बैठक में प्रदेश महासचिव एवं गोपालपुर विधानसभा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ अर्पणा कुमारी, बिहपुर विधानसभा प्रभारी अमरिंदर सिंह चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव पप्पू निषाद और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची में हर योग्य नागरिक का नाम सुनिश्चित करना था। नेताओं ने घोषणा की कि JDU का संगठन गांव-गांव, टोला-टोला जाकर जागरूकता अभियान चलाएगा, ताकि युवा, महिलाएं, दिव्यांग और नवविवाहित महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके।

जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा, BLO-2 द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन और सुधार का कार्य लोकतंत्र को मजबूत करता है। इसमें संगठन की भागीदारी बेहद ज़रूरी है।

JDU कार्यकर्ता करेंगे डिजिटल सुविधा का प्रचार

बैठक में यह भी तय किया गया कि पार्टी कार्यकर्ता आम जनता को NVSP पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन ऐप के उपयोग के बारे में जागरूक करेंगे ताकि ऑनलाइन नामांकन और सुधार प्रक्रिया सरल हो सके।

बैठक का संचालन ज़िला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ज़िला अध्यक्ष ने प्रस्तुत किया। बैठक में जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठों और प्रखंडों के प्रतिनिधियों की बड़ी भागीदारी रही, जिनमें प्रमुख रूप से मुरारी मंडल, चंद्रिका मंडल, अजीत कुमार पटेल, साकेत बिहारी, अनिल पटेल, गुलशन मंडल, शाहिद रजा, उमा देवी, भवेश कुमार, दिनेश पासवान, पायल कुमारी, अखिलेश सिंह निषाद, शकील उद्दीन, उमाकांत राय, शशि कला कुमारी, प्रेमलाल दास, हिमांशु भगत, अशोक सिंह, आशीष मंडल, डॉ. दीपक शाह शामिल रहे।