न्यूज स्कैन ब्यूरो, निर्मली ( सुपौल)
निर्मली विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर प्रखंड के हरिराहा पंचायत में सोमवार को जन सुराज अभियान की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के संदेश और विचारों को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाना था। इस अवसर पर निर्मली विधानसभा के संभावित प्रत्याशी एवं वर्तमान निर्मली प्रमुख श्री रामप्रवेश कुमार यादव ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और अभियान की रूपरेखा साझा की।
श्री यादव ने कहा कि जन सुराज का मूल लक्ष्य बिहार की राजनीति और व्यवस्था में आम जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि विकास योजनाएं ज़मीनी स्तर पर सही तरीके से लागू हो सकें। उन्होंने उपस्थित लोगों को 18 अगस्त 2025 को सुपौल जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली बिहार बदलाव सभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सभा बिहार के भविष्य को नई दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगी।
सभा में शामिल होकर लोग न केवल अपनी समस्याएं और सुझाव रख सकेंगे, बल्कि राज्य में बदलाव की प्रक्रिया का हिस्सा भी बनेंगे।बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सभा में शामिल होने और जन सुराज के संदेश को आगे फैलाने का संकल्प लिया। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।