प्रशांत किशोर का एलान: अब नहीं सहेंगे दमन, नीतीश को उनके घर में घेरेंगे

  • लाठीचार्ज के बाद जनसुराज का आंदोलन उग्र, कहा – पूरे बिहार में इसका जवाब देंगे

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद आंदोलन और उग्र हो गया है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सख्त तेवर अपनाते हुए कहा कि अब यह संघर्ष की शुरुआत है और वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि “हमें दबाने की कोशिश हो रही है, लेकिन जनता अब बदलाव चाहती है।” उन्होंने चुनौतीपूर्ण लहजे में कहा कि “नीतीश कुमार को उनके घर में घेरेंगे, पुलिस कुछ नहीं कर सकती। एक लाख लोगों के साथ घेराव किया जाएगा।” प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “हम ऐसा जवाब देंगे कि पूरा बिहार देखेगा।”

विधानसभा घेराव की कोशिश, पुलिस की सख्ती

जानकारी के अनुसार, जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए पटना में सड़कों पर उतरे थे। चितकोहरा गोलंबर पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं, एक प्रदर्शनकारी के सिर से खून बहता देखा गया।
पार्टी का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई बर्बर थी और कई कार्यकर्ताओं का सिर फट गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि भीड़ को काबू में लाने के लिए बल प्रयोग किया गया क्योंकि कार्यकर्ता उग्र हो गए थे।

वीडियो फुटेज में दिखा टकराव
घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होती दिख रही है। इसके बाद पुलिस उन्हें लाठियों से पीटती और पीछे ढकेलती नजर आती है।
विधानसभा सत्र के दौरान यह घटना हुई है, जब सरकार के खिलाफ जन सुराज ने गरीबों और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आंदोलन छेड़ा है।