न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई
सर, आप मत जाइए… ये कहते हुए छात्राएं अपने टीचर से लिपट-लिपटकर रोने लगे। टीचर भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। स्कूल के छात्राएं रोते रोते स्कूल परिसर से मेन गेट तक पहुंच गई। सड़क पर जा रहे हैं लोगों को लगा कि यह क्या हो गया,कुछ देर के बात लोगो को समझ आया कि टीचर का ट्रांसफर होने के कारण सभी छात्राएं फूट-फूट कर रो रही है। बच्चियों को इस तरह रोता देख पूरी स्कूल भावुक हो गई।
जमुई के खैरा प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय सरकारी के टीचर आशुतोष कुमार सिंह का ट्रांसफर होने के बाद 18 अगस्त सोमवार विदाई के दौरान पूरी स्कूल में भावुक माहौल हो गया। बच्चों ने पैर छूकर टीचर का आशीर्वाद लिया। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से शिक्षक आशुतोष कुमार के द्वारा सभी बच्चों को समझा रहे है,सभी को अंदर जाने के लिए कहा जा रहा है। काफी समझाने के बाद भी स्कूल की छात्रा समझने को तैयार नहीं थी,भरे मन से उन्होंने सभी से विदाई ली। उन्होंने बच्चों से वादा किया कि हम आते रहेंगे। ऐसे नहीं करना चाहिए, भारी मन से एक दूसरे को बाय किए। इस दौरान स्कूल के कई शिक्षिका के द्वारा भी सभी को बार-बार कहा जा रहा था कि मत रोओ।
दरअसल आशुतोष कुमार सिंह जो हिंदी विषय के विशिष्ट शिक्षक हैं। वह बीते 5 वर्षों से कन्या मध्य विद्यालय खैरा में कार्यरत थे। म्युचुअल ट्रांसफर के अंतर्गत उनका तबादला उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी जमुई में किया गया है। 11 अगस्त को ट्रांसफर लेटर प्राप्त करने के उपरांत उन्होंने 18 अगस्त 2025 को कन्या मध्य विद्यालय खैरा से विरमीत होकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी जमुई में अपना योगदान किया है।
शिक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों से बिछड़ना मेरे लिए भी भावनात्मक रूप से बहुत कठिन रहा बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे,उनकी यादें को संजोग कर रखूंगा।