रक्षाबंधन पर विधायक श्रेयसी सिंह ने बांधी भाईचारे की डोर

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जमुई

जमुई की बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह के गिद्धौर स्थित लालकोठी आवास में शनिवार को रक्षाबंधन का भव्य आयोजन किया गया। शुभ मुहूर्त शुरू होते ही ‘रक्षा बंधन’ कार्यक्रम में राखी बंधवाने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिले भर में ‘विधायक दीदी’ के नाम से मशहूर श्रेयसी सिंह ने फूल, अक्षत, रोली, मिठाई और आरती से सजी थाली के साथ पूरे विधि-विधान से एक-एक कर सभी भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।

राखी बंधवाने आए युवाओं ने विधायक दीदी को वचन दिया कि वे हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे। कुछ भाइयों ने नेग के रूप में उन्हें नकद राशि भी भेंट की। इस मौके पर श्रेयसी सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार है, लेकिन बहनों को भी एक-दूसरे को राखी बांधनी चाहिए ताकि अगर भाई रक्षा न कर सके तो बहनें भी एक-दूसरे की रक्षा का वचन दें।

उन्होंने कहा, हम यहां की बेटी हैं और जो हमारे कार्यकर्ता हैं, वे हमारे भाई जैसे हैं। उस रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए इस त्योहार को हम हर साल मिलकर मनाते हैं। मेरी यही कामना है कि मेरे भाई जितने मजबूत होंगे, उतनी ही शक्ति हमें भी मिलेगी। उसी शक्ति और लगन के साथ आने वाले वर्षों में भी विकास कार्य जारी रहेगा, जैसा कि पिछले पांच सालों में किया गया है।

अपने राजनीतिक भाइयों के बारे में पूछे जाने पर श्रेयसी ने बताया कि 29 साल की उम्र में पहली बार विधायक बनने के बाद, जितने भी सीनियर नेता थे, उन्होंने उन्हें छोटी बहन की तरह स्नेह दिया। इनमें मंत्री नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, विजय सिंह, चिराग पासवान और जीवेश मिश्रा जैसे कई नाम शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान भाईचारे, अपनापन और विकास की भावना से ओत-प्रोत माहौल रहा। रक्षाबंधन के इस आयोजन ने राजनीति और समाज में रिश्तों की मिठास को और मजबूत करने का संदेश दिया।

दूसरी तरफ रक्षाबंधन को लेकर एक तस्वीर ऐसी भी सामने आए जिसमें नाना ने नाती को राखी बांधकर एक दूसरे के सुरक्षा का बचन लिया।