न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने मंगलवार को NH 333 सड़क का निरीक्षण किया और टूटी-फूटी सड़कों की स्थिति देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई। थाना चौक के पास सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे देखकर उन्होंने मौके से ही NH के रीजनल ऑफिसर को फोन किया और मरम्मत में हो रही देरी पर नाराजगी जताई।
विधायक ने बताया कि NH 333 के शॉर्ट टर्म मेंटेनेंस के लिए 77 लाख रुपये का स्टीमेटेड कॉस्ट रीजनल ऑफिस भेजा गया है, लेकिन फाइल अब तक पेंडिंग है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एयर कंडीशन कमरे में बैठकर नहीं, बल्कि धरातल पर आकर वास्तविक लागत का आकलन करें।
स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, हाल ही में एक व्यक्ति टेंपू से गिरकर घायल हो गया। श्रेयसी सिंह ने पदाधिकारियों से कहा कि टूटी सड़क का जल्द से जल्द रिपेयर कार्य शुरू किया जाए, वरना हालात और बिगड़ सकते हैं।
उन्होंने साफ कहा कि मेंटेनेंस की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा और रीजनल ऑफिस से आश्वासन मिला है कि स्वीकृति मिलने के बाद जल्द कार्य शुरू होगा।
थाना चौक से लेकर बोधवान तालाब तक सड़क की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढों के कारण न केवल हादसे हो रहे हैं, बल्कि जाम की समस्या भी बनी रहती है। विधायक का कहना है कि जल्द कार्रवाई से ही लोगों को राहत मिल सकेगी।
मौके पर उपस्थित NH डिविजन बिहारशरीफ 2 के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर रंजीत कुमार ने कहा कि बरसात के कारण यहां पानी जमा हो रहा है, पानी निकलने के जगह नहीं है,इसलिए रोड डैमेज हो रहा है। हम लोग सड़क की मरम्मत के लिए स्टीमेट भेजे हुए हैं,जो रीजनल ऑफिस में है, अप्रूवल होते हैं रोड को हम लोग बना देंगे। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि मामला गंभीर है हम लोग उसके निदान के लिए लगे हुए हैं।
बता दे कि कुछ महीने पूर्व ही जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर इस सड़क का मरमती का काम किया गया था। इस सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि यहां पैदल भी चलना लोगों को मुश्किल हो रहा है।