न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर
प्रखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में रविवार को दुर्गा पूजा मेला को भव्य एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने की। इसमें जगदीशपुर दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में मेले को भव्य रूप देने और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने पर जोर दिया गया। थानाध्यक्ष ने पिछले वर्ष के मेले का संक्षिप्त विश्लेषण करते हुए बताया कि प्रशासन की कितनी संख्या में तैनाती की आवश्यकता होगी। इसके बाद पूजा समिति के सदस्यों ने मेला आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों और आवश्यकताओं से अवगत कराया।
प्रशासन ने मेला समिति को आश्वासन दिया कि मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। बताते चलें कि जगदीशपुर मेला में आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों श्रद्धालु माता को दलिया चढ़ाने और मेले का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। विशेषकर अष्टमी के दिन, महिलाओं द्वारा दलिया चढ़ाने के समय सबसे ज्यादा भीड़ जमा होती है।
बैठक में एसआई अमरजीत सिंह, थाना मैनेजर रविरंजन, अनिल पासवान, अध्यक्ष उमेश पंजियारा, सचिव भारती भूषण झा, ओंकार उर्फ बीरबल मंडल, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, अनारसी तांती, छवि कुमार, रूपेश कुमार, चंदन सिंह, अमित कुमार उर्फ विनोद यादव, हिमांशु राजा, भरोसी तांती, गौतम कुमार, इंदर यादव, संजय सिंह, सुमित घोष, विनोदानंद झा, सुमन मंडल, सौरभ सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।