न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर
जगदीशपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण सोमवार की शाम रंग-बिरंगे परिधानों, ढोल-नगाड़ों की थाप, तालियों और डीजे की गूंज से डांडिया उत्सव से सराबोर रहा। पूजा कमिटी की ओर से आयोजित डांडिया व गरबा नृत्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां और बच्चियां पारंपरिक उत्साह के साथ शामिल हुईं।
जैसे ही गुजराती गीतों की धुन बजी और प्रतिभागियों ने डांडिया की लय में कदम मिलाए, पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। घेरेदार गरबा प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं नन्हीं बच्चियों के नृत्य पर मंचासीन अतिथियों समेत दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी, सरपंच भारती देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, भवानीपुर देशरी पंचायत के मुखिया अनिरुद्ध महतो, भारती भूषण झा, अनारसी तांती, ओंकार मंडल उर्फ़ बीरबल मंडल, चंदन सिंह, अमित कुमार, रूपेश कुमार, गौतम कुमार सहित पूजा कमिटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में सौहार्द और भाईचारे की भावना को और प्रबल करते हैं। पूरे आयोजन में पूजा कमिटी के सदस्य हिमांशु राजा, शिवम मंडल, मुकेश मंडल, प्रीतम कुमार सक्रिय रहे। साथ ही आपदा मित्र के सनोज कुमार, नीतीश कुमार, गौतम कुमार एवं स्थानीय युवाओं ने सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। प्रशासन ने भी पूरी मुस्तैदी दिखाई।
रात देर तक चले इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह संगीत और नृत्य की उमंग में डूबा रहा और दुर्गा मंदिर परिसर उत्सवधर्मी माहौल में झूमता रहा।