न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
इस्माइलपुर प्रखंड के बिंदटोली स्थित गोपालपुर बुद्धुचक के पास शनिवार देर रात गंगा नदी के कटाव ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। मुख्य बांध के स्पर संख्या-7 के डाउनस्ट्रीम में करीब 12 बजे अचानक कटाव शुरू हुआ। देखते ही देखते कटाव इतनी तेजी से बढ़ा कि लोग अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने लगे।
सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रात के अंधेरे और कटाव की रफ्तार अधिक होने के कारण तुरंत बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका। सुबह होते ही अभियंता और कर्मियों ने बालू की बोरियां और बंबू रोल डालकर कटाव निरोधी कार्य शुरू किया।
कटाव इतना गंभीर था कि अगर मिट्टी का एक मीटर और हिस्सा सरक जाता तो गंगा का पानी मुख्य बांध के आर-पार हो जाता। स्पर संख्या-7 के डाउनस्ट्रीम में करीब 120 मीटर का हिस्सा कट चुका है। रविवार को गंगा का जलस्तर 31.88 मीटर नापा गया, बावजूद इसके कटाव जारी रहा, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जल संसाधन विभाग के एसडीओ अमितेश कुमार ने बताया कि बचाव कार्य लगातार जारी है और टीम चौबीसों घंटे स्पर पर निगरानी कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गंगा के जलस्तर में गिरावट के बावजूद कटाव होना बेहद चिंताजनक है। फिलहाल अभियंता और स्थानीय लोग मिलकर बांध की सुरक्षा में जुटे हैं।