न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड अर्थात आईआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का परिचालन सहरसा से किया जाएगा।यह ट्रेन दक्षिण भारत यात्रा के साथ ज्योतिर्लिंग दर्शन कराएगी।यह टूर 12 रात और 13 दिन का होगा।इसके तहत पर्यटकों को तिरुपति,रामेश्वरम,मदुरै,कन्याकुमारी,तिरुअनंतपुरम,मल्लिकार्जुन के धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से पर्यटकों को रूबरू कराएगी।
पटना स्थित आईसीआरटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय के असिस्टेंट मैनेजर विश्वरंजन साहा ने फारबिसगंज स्थित एक होटल में गुरुवार को जानकारी दी।असिस्टेंट मैनेजर विश्वरंजन साहा के साथ टूरिज्म असिस्टेंट संतोष कुमार और रोहित राज शामिल थे।
विश्वरंजन साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा बिहार और उत्तरप्रदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए दक्षिण भारत की धार्मिक,आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान करेगी।उन्होंने बताया कि पर्यटकों को तिरुपति में बालाजी दर्शन एवं पद्मावती मंदिर,रामेश्वरम में रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग,मदुरै में मीनाक्षी मंदिर,कन्याकुमारी में कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक मेमोरियल,तिरुअनंतपुरम में पद्यनाभस्वामी मंदिर और मल्लिकार्जुन में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराने का काम करेगी।श्री साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा को तीन श्रेणी में बांटा गया है।जिसमें इकोनॉमी क्लास में प्रति यात्री शुल्क 25 हजार 620 रूपये,स्टैंडर्ड क्लास में प्रति यात्री 35 हजार 440 रूपये और कंफर्ट क्लास में प्रति यात्री 49 हजार 175 रूपये का टिकट आईसीआरटीसी के टूरिज्म वेबसाइट पर जाकर लिया जा सकता है।उन्होंने बताया कि सभी पैकेज में रेल यात्रा,आवास,स्थानांतरण,दर्शनीय स्थल भ्रमण,तरोताजा होने की व्यवस्था,ऑनबोर्ड सुरक्षा,यात्रा बीमा तथा आईसीआरटीसी की विशेष मेजबानी शामिल होगी।बोर्डिंग और डीबोर्डिंग स्टेशनों में सहरसा,सुपौल,निर्मली,झंझारपुर,दरभंगा,समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर, हाजीपुर,पाटलिपुत्र,आरा,बक्सर, दिलदारनगर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय,प्रयागराज छिक्की शामिल है। चौबीसों घंटे सात दिन के लिए आईसीआरटीसी की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है,जो +91 8595937731/32 है।
आईआरसीटीसी का भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का परिचालन 5 दिसम्बर को सहरसा से,दक्षिण भारत यात्रा के साथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन
