न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत 14 अन्य लोगों पर IRCTC भ्रष्टाचार मामले में आज आरोप तय किया गया है। मामले की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी।
चुनाव के बीच लालू परिवार पर इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में तेज़ी आ गई है। महागठबंधन का कहना है कि सरकार द्वारा यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव और योजना के तहत करवाई गई है।
भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सोची-समझी साजिश और प्लानिंग है। उन्होंने कहा कि लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ यह कार्रवाई उनकी राजनीतिक क्षमता को दबाने के लिए की जा रही है।
विधायक अजीत शर्मा ने आगे कहा,”न्यायालय और जनता इस फैसले का निर्णय करेगी। अमित शाह ने कहा था कि वे चुनाव लड़ने लायक नहीं रहेंगे, और वही किया गया। यह तो पूरी तरह तानाशाही है। एनडीए पूरी तरह डरी हुई है। जनता इस बार मन बना चुकी है और महागठबंधन मजबूती से सरकार बनाने वाला है।”
लालू परिवार पर IRCTC भ्रष्टाचार का मामला: चुनाव के बीच राजनीति गरमाई
