आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भीमनगर थाना में इंडो–नेपाल समन्वय बैठक, चुनाव व तस्करी पर कड़ी निगरानी की सहमति

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

भीमनगर थाना परिसर में रविवार को एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में इंडो–नेपाल समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों देशों की पुलिस और अधिकारी शामिल हुए। बैठक में वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, भीमनगर थाना अध्यक्ष, वीरपुर थाना अध्यक्ष, रतनपुर थाना अध्यक्ष,एसएसबी के अधिकारी समेत नेपाल की एपीएफ एवं कोसी बाराज थाना व भांटावारी थाना पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य रूप से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने चुनाव के दौरान सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया।
इसके साथ ही बैठक में शराब तस्करी और अन्य अवैध कारोबार पर रोक लगाने की रणनीति बनाई गई। इंडो–नेपाल सीमा क्षेत्र से होकर होने वाली तस्करी पर नकेल कसने के लिए संयुक्त कार्रवाई और नियमित गश्ती पर बल दिया गया।
बैठक में यह भी तय हुआ कि भारत और नेपाल की पुलिस आपसी सूचना आदान–प्रदान को और मजबूत करेगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल साझा की जा सके। नेपाल की एपीएफ ने विशेष रूप से चुनावी अवधि में कोऑर्डिनेशन बढ़ाने का आश्वासन दिया।
अधिकारियों ने कहा कि समन्वित प्रयासों से इंडो–नेपाल सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जाएगा।
बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, वीरपुर थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल,भीमनगर थाना अध्यक्ष विशाल कुमार,रतनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एएसआई कमलेश रजक,विपिन कुमार सहित एसएसबी व नेपाल के अधिकारी मैजूद थे ।