आवास योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा, लाभुकों की सूची समेत शिकायत दर्ज

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

गोपालपुर प्रखंड की सैदपुर पंचायत में इंदिरा आवास योजना (वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना) के क्रियान्वयन में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। सैदपुर निवासी राजेश कुमार ने इस मामले को लेकर नवगछिया स्थित लोक शिकायत निवारण कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

राजेश कुमार निर्धारित तिथि पर लोक शिकायत कार्यालय पहुंचे और वहां उपस्थित होकर अपना पक्ष विस्तार से रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि आवास योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताएं हुई हैं, जिसमें इंदिरा आवास सहायक से लेकर प्रखंड स्तरीय उच्च अधिकारियों तक की मिलीभगत रही है।

राजेश कुमार ने अपनी शिकायत के साथ ऐसे लाभुकों की सूची भी प्रस्तुत की, जिन्हें नियमों के विरुद्ध लाभ दिया गया है। उनका दावा है कि कई अपात्र लोगों को योजना का लाभ पहुंचाया गया जबकि वास्तविक जरूरतमंद वंचित रह गए।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने इस मामले में गोपालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों को अगली सुनवाई की तिथि पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।