इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट: सुपौल डीएम और एसपी ने भीमनगर सीमा का लिया जायजा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

नेपाल में सोशल मीडिया पर पाबंदी लगने के बाद नेपाल में हालात बिगड़ गए हैं। लगातार हिंसात्मक प्रदर्शन की खबर आ रही है। ऐसे हालात में भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है।
जिले की सीमा से सटे भारत नेपाल बॉर्डर भीमनगर में एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है।

इंडो नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा सुपौल जिले के भीमनगर बॉर्डर पर अलर्ट पर है ।जिले से सटे नेपाल के सुनसरी और सप्तरी जिलों में भी हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं, नेपाल के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और नेपाल कि सड़कों पर आवजाही काफी कम हो गई है नेपाल की सड़कें वीरान सी दिखाई दे रही है।. नेपाल में जगह-जगह पर आगजनी होने की जानकारी मिल रही है। नेपाल में
कई जगहों पर पूरी तरह से बाजार बंद हैं । लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। वहां का कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो गया है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। जिससे आमलोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं ।
नेपाल में जारी इस आंदोलन का असर अब भारत-नेपाल सीमा पर भी साफ देखा जा रहा है। जिले में अवस्थित भारत नेपाल सीमा भीमनगर बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी हाई अलर्ट पर है। सीमा पार से आने-जाने वालों की सघन रूप से जांच की जा रही है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बल चौकसी बरत रहे हैं।

जिला पदाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस भीमनगर बॉर्डर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया है। और नेपाल में हो रही घटनाक्रम पर पैनी नजर रखे हुए हैं। इधर नेपाल के वर्तमान हालात को लेकर सरकार द्वारा एडावायजरी भी जारी किया गया है। डीएम सावन कुमार ने कहा की बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है ।एसएसबी द्वारा सघन रूप हर आने जाने वालों की जांच की जा रही है. साथ ही कहा की कोसी नदी किनारे बॉर्डर एरिया में पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है।